नीलामी चित्र

हमारे बहुत से दर्शक हमारे से सिग्नल की समस्या के बारे में पूछते हैं, आप इन सावधानियों से सिग्नल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं :

महत्वपूर्ण सावधानियाँ :

=> कभी भी अपनी डिश को न हिलाए क्योंकि इसकी हलकी सी दिशा में परिवर्तन ही आपके सारे चैनल बंद कर सकता है तथा आपको फिर से सेट करने के लिए काफी समय लग सकता है।
=> कभी भी LNB को न हिलाए तथा इसके डंडे को ऊपर नीचे ना करें क्योंकि ऐसा करने से ये सिग्नल सही से नहीं पकड़ेगा।
=> कभी भी आपकी कनेक्टिंग तार में कोई जोड़ नहीं होना चाहिए, अगर आपकी कनेक्टिंग तार में जोड़ है तो आप पूरे तार को बदल दें ...
=> तार की लम्बाई 20 या 25 फीट से ज्यादा नहीं होने चाहिए, ऐसा होने पर सिग्नल कम प्राप्त होते हैं।
=> सभी तार अच्छे से टाइट व सही पकड़ बनाये रखने चाहिए...
=> कभी भी अपने सेट टॉप बॉक्स से छेड़छाड़ ना करें...
=> डीडी फ्रीडिश पर जनवरी 2023 को उपलब्ध 400 से अधिक टीवी चैनल हैं ...
=> इस प्रक्रिया में आपको यह भी याद रखना है की MPEG2 सेटटॉप बॉक्स में कुछ चैनल कम आते हैं...
=> हालाकि डिश को घुमाने की प्रक्रिया जटिल है पर अगर आप जानते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं अन्यथा डीलर से संपर्क करें...
नोट: यदि आपका सेट टॉप बॉक्स सही चल रहा है तो आप उसमे कुछ छेड़खानी न करें और आनंद ले भरपूर मनोरंजन का।