म्पेग-4 तकनीक चैनलों के डिजिटल प्रसारण की अत्याधुनिक तकनीक है। पहले MPEG 2 तकनीक द्वारा प्रसारण किया जाता था परन्तु अब सभी जगह म्पेग-4 तकनीक के इस्तेमाल पर बल दिया जा रहा है क्योंकि म्पेग-4 तकनीक के माध्यम से प्रसारण की गुणवक्ता में काफी सुधार लाया जा सकता है तथा चैनलों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है। इसलिए डीडी फ्रीडिश अपने प्रसारण के तरीके में बदलाव करने जा रहा है।
म्पेग-4 तकनीक पर आधारित कुछ चैनलों का प्रसारण डीडी फ्रीडिश प्रारंभ हो चुका है। इन चैनलों को i-cas तकनीक द्वारा कूटबद्ध किया जायेगा, जिसका अर्थ है कि केवल वे दर्शक इन चैनलों को देख पाएंगे जिनके पास फ्रीडिश द्वारा उपलब्ध कराये गए सेट टॉप बॉक्स होंगे।
नए दर्शक सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो वे MPEG-4 या HD सेट टॉप बॉक्स ले सकते हैं। पुराने सेट टॉप बॉक्स अब MPEG-2 तकनीक वाले हैं और वे MPEG-4 चैनल नहीं दिखा सकते।
फ्रीडिश अब HD चैनल भी जोड़ने वाला है। इसलिए नया सेट टॉप बॉक्स लेने वाले दर्शक MPEG-4 या HD तकनीक वाले ही खरीदें। भविष्य में सभी चैनल MPEG-4 तकनीक से ही उपलब्ध होंगे।
अधिक जानकारी के लिए अपने सवाल E-Mail में लिखें।